अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न वे प्रश्न हैं जो संभवतः वेबसाइट के पन्नों को पढ़ते समय एक दर्शक के दिमाग में आ सकते हैं। वेबसाइट विशेष रूप से इन प्रश्नों के उत्तर प्रदान करती है।

आपकी फाईल/समस्या का अध्ययन

आपकी फाईल/समस्या का अध्ययन, आपके द्वारा उठाए गए कदम का अध्ययन। विशेषज्ञ द्वारा आपकी फाइल को पढ़कर उसमें से Points निकालेंगे जिनपर चल कर आपको बचाया जा सकता है। इसके बाद उन Points पर काम शुरू किया जाएगा।

आपकी सहायता

आपको सही निदान बताया जाएगा। इसके बाद आप स्वयं मामले को संभाल लेंगे। एप्लीकेशन लिखना, फॉर्म भरना, बंटवारा तैयार करना, RTI एप्लीकेशन, केस ड्राफ्टिंग, जवाब, इत्यादि बनवाने में सहायता/सुझाव देंगे। हम स्वयँ भी इसे करवा सकेंगे। ऑफिसियल/कोर्ट केसों के मामले में आपको किसी के द्वारा गुमराह होने या गलत कदम उठाने से बचाना हमारा कर्तव्य है।

हमारा उद्देश्य

हमारा उद्देश्य आपको झूठे आरोप के केस की इस कानूनी समस्या से बाहर निकालना है आपको कलाबाजियों द्वारा चमत्कृत करना नहीं है।

इस समस्या से बाहर आप कोर्ट के माध्यम से ही निकलेंगे। कानून की हर लड़ाई अंतिम रूप से कोर्ट में ही लड़ी जाती है।

लेकिन यदि केस में कोर्ट द्वारा लॉयर को थाने जाने के लिए अधिकृत किया जाता है तो हमारे जो भी लॉयर होंगे वे आपके साथ अवश्य जाएँगे।

LEGAL CONSULTATION तब ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है जब आप एक से अधिक कानूनी कदम उठाते हैं। और जीवन में आपको एक से अधिक बार कानूनी काम करने ही पड़ते हैं। अतः हर व्यक्ति को LEGAL CONSULTATION अनिवार्य हो जाती है।

कानून की मान्यता है कि आप हर काम पूरी शुद्धता से सटीकता से करते हैं। जबकि आम जीवन में यह संभव नहीं है। 

फिर अलग अलग प्रोसीडिंग में अलग अलग तथ्य आ जाते हैं या तो वकील के परिवर्तन से या फिर मौजूदा हालात की वजह से।

यदि बाद में कानून तथ्यों के इस परिवर्तन को कभी पकड़ ले तो आपके सामने Forgery से लेकर Perjury तक की समस्याएँ आ सकती हैं।

अतः आपकी हर प्रोसीडिंग, हर लेख, हर स्टेटमैंट सब कुछ एक कॉमन जानकार की निगाह से गुजरना जरूरी है। यही जानकार आपका LEGAL CONSULTANT होता है।

हमसे संपर्क करने के लिए आप यहाँ क्लिक करके अपॉइंटमेंट बुक करें और फॉर्म में अपना सही कॉन्टेक्ट डिटेल भरें। अपॉइंट बुक हो जाने के बात शीघ्र हीं हम आपके द्वारा दिए गए संपर्क सूत्र पर प्रार्थमिक परामर्श देने हेतु संपर्क करेंगे।

ध्यान रहे अपॉइंट बुक करने के लिए मामूली फ़ीस लगता है (केवल बच्चों, विकलांगों और महिलाएँ घरेलू हिंसा/यौन हिंसा से पीड़ित) के लिए निःशुल्क है।

हमारे द्वारा स्वीकार की जाने वाली भुगतान विधियाँ इसी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आप G-Pay, Paytm, PhonePay, UPI, QR के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं।
चेतावनी:- हम इस वेबसाइट पर उपलब्ध ऑप्शन के अलावा किसी दूसरे विधि से पेमेंट नहीं लेते है और न हीं पेमेंट के लिए किसी को कोई लिंक भेजते है न कॉल करते हैं। यदि हमारे या हमारे वेबसाइट के नाम पर आपसे कोई पेमेंट के लिए फोन करता है या कोई लिंक भेजता है तो तुरंत आप अपने नजदीकी थाने में इसकी सुचना दें।

आपका झूठे केस में फँसना दुखद है। लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है।

सबसे पहले आप स्वयं को हमारी वेबसाइट पर रजिस्टर करें

अब आपको हम तक पहुँचने के लिए हमें फोन कॉल करना होगा या ईमेल करना होगा।

इसमें अगला काम होगा कि आप अपनी पूरी फाईल PDF में हमें भेजेंगे और हम अपने विशेषज्ञों के पास उस फाईल को अध्ययन के लिए भेजेंगे।

यहीं से मुश्किलों का पता चलेगा और यहीं से रास्ता निकलना शुरू होगा। आपके केस की सही लीगल स्थिति का पता चलेगा। इस केस में जो भी प्रॉब्लम एरियाज़ मिलेंगे उनका समाधान हम निकालकर आपको देंगे।

जब आप हमसे परामर्श हेतु अपॉइंटमेंट लेते हैं तो हम आपसे संपर्क करते हैं। प्रार्थमिक परामर्श के बाद यदि लगता है की आपके मामले में डॉक्यूमेंट देखने की जरुरत है तो आपके सुविधा अनुसार ईमेल या व्हाट्सएप्प नंबर आपको देते है।

आपको अपने मामले से सम्बंधित सभी डॉक्यूमेंट की पीडीएफ बनानी चाहिए और उस पीडीएफ फाइल को अपने मेल के माध्यम से हमें बताए गए ईमेल या व्हाट्सप्प पर भेजना चाहिए।

यदि आपको कोई चार्ज जमा करने के निर्देश दिए जाते हैं तो (वेबसाइट पर उपलब्ध पेमेंट मेथड पर) आपके द्वारा जमा की गई केस स्टडी की फीस की फोटोकॉपी भी भेजनी होगी। इसके बाद आपका मामला इस क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों के हाथों में जाएगा और आपको इस समस्या में सर्वोत्तम सहायता मिलेगी।

जी हाँ। हमारे दो यूट्यूब चैनल हैं।
पहला:- A2Z Guruji इसपर हम आपकी समस्या के समाधान हेतु वीडियो डालते हैं।
दूसरा:- DD FM इसपर हम आपके सवालों के लाइव जवाब देते हैं।

प्रार्थमिक परामर्श के लिए हमारी फ़ीस 99/- रूपये मात्र है जो अपॉइंटमेंट बुक करते समय पेमेंट बुक करना होता है। (केवल बच्चों, विकलांगों और महिलाएँ घरेलू हिंसा/यौन हिंसा से पीड़ित) के लिए निःशुल्क है।
प्रार्थमिक परामर्श के बाद आपको यदि कोई अन्य सहायता कि आवश्यकता होती है तो उसके लिए आपके मामले के अनुसार आपको फ़ीस बता दिया जाता है।

एक बार अपॉइंटमेंट बुक करने पर अधिकतम 20 मिनट तक सलाह दी जाती है। बाद में कोई अन्य मामला हो तो पुनः अपॉइंटमेंट बुक करना पड़ता है।

हमारे वेबसाइट पर रजिस्टर्ड स्थाई मेम्बर को अपॉइंटमेंट लेने की आवश्यकता नहीं है। रजिस्टर्ड स्थाई मेम्बर सीधे बात कर सकते हैं इसके लिए कोई समय सिमा नहीं है।

स्थाई मेंबर वेबसाइट पर उपलब्ध एक योजना है जिसके अंतर्गत रजिस्टर्ड करने पर हम उस मेंबर से संपर्क स्थापित करते हैं और जब भी उन्हें जरूरत हो फोन कॉल या व्हाट्सप्प पर संपर्क कर परामर्श ले सकते हैं।

इसके लिए वर्ष में एक बार 699/- रूपये का फ़ीस लगता है। प्रार्थमिक परामर्श के बाद यदि कोई अन्य सहायता कि आवश्यकता होती है तो उसके लिए मामले के अनुसार आपको फ़ीस बता दिया जाता है। इस स्किम के तहत रजिस्टर्ड व्यक्ति हमारे स्थाई सदस्य होते हैं।

यदि आपभी हमारे स्थाई सदस्य बनना चाहते हैं तो यहाँ JOIN पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर हमारे परिवार के मेंबर बन सकते हैं।

यह आप पर निर्भर है। उचित तो यह है कि आप अपनी फाइल के अध्ययन के बाद मिलें क्योंकि तब हम आपके केस के सभी पहलू को जानते होंगे और आपके केस की परिस्थितियाँ आपको समझा पाएँगे।

लेकिन यदि परिस्थितिवश आपको लगता है कि आज ही मिलना जरूरी है तो मोबाइल पर टाइम नियत कर सकते हैं और मिल सकते हैं। पहले एपॉइन्टमैंट लेना इसलिए जरूरी है कि वह किसी दूसरे का टाइम डिस्टर्ब ना हो।

केस स्टडी के बाद होने वाली मीटिंग कॉम्पलीमैंटरी होगी। इसका कोई अलग से चार्ज नहीं होगा।

इसके अलावा यदि हमारे विशेषज्ञ इस मीटिंग के बाद आपको कोई नोट, समरी, या साराँश देते हैं तो वह भी कॉम्पलीमैंटरी होगा।

इस दुनिया में दृढ़ निश्चय को कोई भी नहीं हरा सकता है। दृढ़ निश्चय के पास हर बात का समाधान है, हर बाधा को पार करने का रास्ता है। जो चला ही नहीं वह पार कैसे जाएगा?

तो मूल प्रश्न फीस का नहीं है वह आपके निश्चय का है कि आपका निश्चय पक्का है या यूँ ही हर साँस के साथ बदलता रहता है।

न्याय पाने की इस जद्दोजहद में निश्चित रूप से  फीस बाधा नहीं बनेगी।

Qualified Legal Attorneys

हमारे Qualified Legal Attorneys अपने सदस्यों का ध्यान पूरी लगन और मेहनत से रखते हैं। गोपनीयता, सुरक्षा और सफलता हमारी सर्वोच्च प्रार्थमिकता है।

Over 10+ Years of Experience

जीवन में सही उपचार कभी-कभी करवे और महंगे होते हैं, परंतु अच्छे होते हैं। निरन्तर संघर्ष करो। जीत मिलेगी या सिख मिलेगी। दोनों हीं अमूल्य हैं।

Our Awards and Certificates

हमारे टीम को बेहतर कार्य के लिए कई अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आपकी सफलता और संतुष्टि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण अवार्ड है।

Call Us 24/7
(केवल महिलाओं, बच्चों और विकलांगों के लिए।)
OR

Get Your Consultation!

OR

स्थाई सदस्य रजिस्ट्रेशन

Scroll to Top